पुष्कर में कांग्रेस ने शुरू की वोट चोर, गद्दी छोड़ मुहिम

बैठक को संबोधित करते हुए पीसीसी सचिव और पुष्कर विधानसभा प्रभारी विकास नागर ने कहा कि हर कार्यकर्ता को बूथ स्तर पर वोटर लिस्ट पर बारीकी से नजर रखनी होगी। उन्होंने कहा कि निकाय और पंचायत राज चुनाव संगठन की अगली बड़ी परीक्षा हैं। वरिष्ठ नेता हाजी इंसाफ अली ने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि पार्टी के भीतर गद्दारी करने वालों की कांग्रेस में कोई जगह नहीं है और सभी को बूथ स्तर पर मजबूती से जुटना होगा।

इस अवसर पर कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें पूर्व पालिका अध्यक्ष सावित्री प्रसाद गौतम, ब्लॉक अध्यक्ष संजय जोशी, पूर्व पालिका अध्यक्ष मंजू कुर्डिया, हाजी इंसाफ अली, बाबूलाल दग्दी, बैद्यनाथ पाराशर, जगदीश कुड़िया, टीकम शर्मा, शरद वैष्णव, अरशद इंसाफ और अन्य शामिल थे।

हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत के साथ ही कांग्रेस ने पुष्कर में साफ कर दिया कि आगामी चुनावों में संगठन बूथ से लेकर ब्लॉक स्तर तक पूरी मजबूती के साथ उतरेगा।