राजपुर नगर में पहली बार नवरात्र के अवसर पर स्थानीय महिलाओं द्वारा डांडिया नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय महिलाएं व बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा सहित जिला पंचायत अध्यक्ष हीरामुनि निकुंज, भाजपा महामंत्री संजय सिंह विधायक प्रतिनिधि शिवनाथ जायसवाल जनपद अध्यक्ष विनय भगत नगर पंचायत अध्यक्ष धर्म सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य शशि कला भगत सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
डांडिया कार्यक्रम में पहुँची सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने सर्वप्रथम माँ महामाया के दर्शन कर पूजा-अर्चना की जिसके पश्चात डॉडिया कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम के आयोजकों ने डांडिया के लिए व्यापक तैयारियां की थी, जिसमें राजपुर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों के महिलाओं व युवतियों सहित बच्चों ने भारी संख्या में शामिल होकर डांडिया कार्यक्रम को भव्य बना दिया।
डांडिया नृत्य के दौरान पुरस्कार भी दिया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं युवतियों एवं बच्चों ने चार ग्रुप बनाकर पुरस्कार प्रतियोगिता में भाग लिया। जहां प्रथम स्थान पर आए ग्रुप को आयोजन समिति द्वारा 2100 का नगद पुरस्कार, द्वितीय स्थान पर आने वाले को 1100 एवं तृतीय स्थान आने वाले को 900 का पुरस्कार भी दिया गया। इसके अलावा इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य लोगों को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं कार्यक्रम में आगन्तुक सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।