तालाब के पास मजदूर का शव मिला, हत्या की आशंका

शव मिलने पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। महेन्द्र दास रविवार शाम से ही लापता था। वहीं मृतका की पत्नी मालती देवी ने बताया कि अपने पति की गुमशुदगी को लेकर डोमचांच थाना में आवेदन देने की तैयारी कर रहे थे, सूचना मिली की एक शव निसोटांड़ स्थित एक पुल के नीचे मिला है, जाकर देखा तो मेरा पति का शव निकला। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान देखे गये। मृतक की पत्नी मालती देवी ने कहा कि मेरे पति की हत्या की गई है। उन्होने प्रशासन से उचित न्याय की मांग की। बताया जाता है कि वह मजदूरी का काम करता था। महेन्द्र दास की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मामले की सूचना मिलते ही डोमचांच पुलिस माैके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया।