डायरिया से बच्ची की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने लगाया शिविर

पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड अंतर्गत कराइकेला के डूबसूरी गांव में डायरिया फैलने से एक बच्ची की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सिविल सर्जन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत सक्रिय हुई और गांव में रविवार को स्वास्थ्य शिविर लगाकर दवा वितरण और जनजागरूकता अभियान शुरू कर दिया।

शिविर में लगभग 60 ग्रामीणों को डायरिया से बचाव की दवा दी गई। साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों ने घर-घर जाकर लोगों को बताया कि यह बीमारी दूषित भोजन और पानी के सेवन से फैलती है। लोगों को साफ और उबला पानी पीने तथा ताजा और गर्म भोजन करने की सलाह दी गई।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में आवश्यक कदम उठाए और डायरिया के लक्षण और बचाव के तरीके समझाए। मौके पर अरविंद कुमार, अनंत नंदा, गोविंद चंद पुरती, सुमिता एक्का, प्रिया महतो सहित कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

टीम ने ग्रामीणों से अपील की कि यदि किसी को डायरिया के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। विभाग की तत्परता से उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही हालात सामान्य होंगे और डायरिया का प्रकोप नियंत्रित किया जा सकेगा।