जुलूसों में न लगाएं विदेशी झंडे और नारे, सिर्फ तिरंगा ही लगाएं : मौलाना रज़वी

मौलाना रज़वी ने फिलीस्तीन मुद्दे पर कहा कि मुसलमानों के दिल में फिलीस्तीनियों के लिए हमदर्दी है और इस्राइल की ज्यादतियां सबके सामने हैं, लेकिन इसके बावजूद ईद मिलादुन्नबी के जुलूसों में फिलीस्तीन का झंडा लहराना ठीक नहीं। उन्होंने कहा कि न सिर्फ फिलीस्तीन बल्कि पाकिस्तान, ईरान, तुर्की जैसे किसी भी विदेशी मुल्क के झंडे अपने जलसे और जुलूसों में न लगाएं।