फसलों की स्पेशल गिरदावरी करा 60 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दे सरकार: अशोक अरोड़ा

हरियाणा के लोग हर तरह से पंजाब की मदद कर रहे हैं। पंजाब में राहत सामग्री भिजवाई जा रही है, साथ ही आसपास पंजाब के साथ लगते हरियाणा के गांवों व जिलों में रहने का भी प्रबंध किया जा रहा है मगर पंजाब की मान सरकार राजनीति कर रही है।

गुरुवार को यहां जारी बयान में पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने कहा कि सरकार की ओर जो ई-क्षति पूर्ति पोर्टल फसल नुकसान के लिए खोला गया है, उस पर चार लाख एकड़ से ज्यादा का नुकसान दर्ज हो चुका है, यह नुकसान अभी और बढ़ने की संभावना है। अरोड़ा ने मांग की कि सरकार की ओर से प्रति एकड़ 60 हजार रुपये का मुआवजा देना चाहिए क्योंकि, फसल ऐसे समय में खराब हुई है जब किसान फसलों पर सारा खर्च कर चुका है। फसलों को लगाने के बाद उसमें खाद दवाई इत्यादि भी डाली जा चुकी है और अब फसलों पर दाना आना शुरू हो गया था। यानी किसानों का बड़ा नुकसान हुआ है सरकार जल्द से जल्द फसलों की गिरदावरी कारण और किसानों को मुआवजा दे सरकार को इसमें देरी नहीं करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि जब किसान परली जलते हैं तो सरकार सेटेलाइट से देख लेती है। लेकिन अब किसानों का नुकसान हो रहा है तो सरकार इस नुकसान को सेटेलाइट से क्यों नहीं देख रही।