आईएमसी पर शहर का माहौल बिगाड़ने की साजिश रचने का आरोप, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

महासभा मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक ने ज्ञापन में कहा कि आईएमसी नेता नफीस खान द्वारा इंस्पेक्टर को हाथ काटने और वर्दी उतारने की धमकी दी गई है, जो यह साबित करता है कि संगठन का संविधान और कानून पर कोई विश्वास नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि 2010 में भी आईएमसी की भूमिका में शहर दंगों की आग में झोंका गया था, जिसमें कोल्हडापीर चौकी और वहां स्थित मंदिर में तोड़फोड़ और आगजनी हुई थी।

ज्ञापन में कहा गया कि तौकीर रजा बार-बार ऐसे बयान देकर पुलिस और प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं। बसपा शासनकाल में भी प्रेमनगर इंस्पेक्टर द्वारा एक आतंकवादी को यूरेनियम के साथ पकड़े जाने के बाद आईएमसी कार्यकर्ताओं ने चौकी चौराहे पर जाम लगाकर पुलिस का मनोबल गिराने का प्रयास किया था।

महासभा ने मांग की है कि नफीस खान को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, प्रस्तावित रैली पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए और तौकीर रजा खान व उनके संगठन आईएमसी को आतंकवादी संगठन घोषित कर प्रतिबंधित किया जाए। साथ ही इनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए।

महासभा ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने उचित कदम नहीं उठाए तो हिंदू महासभा भी सड़कों पर उतरकर विरोध करेगी और किसी भी कीमत पर अराजक तत्वों को माहौल बिगाड़ने नहीं देगी।