मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बैलरैट काउंटी कोर्ट की जूरी ने 2014 में भारत से ऑस्ट्रेलिया आए मनोहरन काे एक नाबालिग पर यौन उत्पीड़न के चार मामलों में और एक वयस्क महिला पर याैन अपराध के एक मामले में दोषी ठहराया है। न्यायाधीश जॉन केली 12 नवंबर को मनोहरन को सजा सुनाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यदि संघीय सरकार इन मामलाें के चलते उसका वीज़ा रद्द करती है ताे उसे निर्वासन का सामना करना पड़ सकता है।