वहीं, अरूण धूमल लंबे समय से बीसीसीआई में कोषाध्यक्ष और उसके बाद आईपीएल गवर्निंग कांउसिंल के चैयरमेन रहे हैं। इस बार भी अरुण धूमल को आईपीएल गवर्निंग कांउसिंल का चैयरमेन नियुक्त किया गया है, जिसमें दो पदाधिकारी शामिल रहेंगे। वहीं, हिमाचल के हमीरपुर जिला से संबंध रखने वाले अरूण के आईपीएल का जिम्मा संभालने पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशााला को इस बार भी अधिक मैच मिलने की उम्मीद जग गई है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी एक दशक के बाद धर्मशाला में आईपीएल के मैच होने शुरू हुए थे, जिसके बाद लगातार पिछले तीन सीजन से धर्मशाला में आईपीएल के दो से तीन मुकाबले खेले जा रहे हैं। वहीं, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट ऐसोशिएशन की नई कार्यकारिणी का भी अब जल्द ही गठन किया जाएगा। मौजूदा कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा हो चुका है, अब 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेले जाने वाले भारत-साऊथ अफ्रीका टी-20 मैच से पहले-पहले नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।