किसानों का कहना था कि ममनिया गांव के पास जरगो जलाशय पर लगे पंप कैनाल लो वोल्टेज की वजह से नहीं चल पा रहे हैं, जिसके कारण धान की फसल सूखने की कगार पर है। किसान नेता ने आरोप लगाया कि अहरौरा सब स्टेशन से संचालित इमिलिया चट्टी, सोनपुर सहित कई फीडरों पर शाम के समय इतना कम वोल्टेज रहता है कि न तो पंखा-कूलर चल पाते हैं और न ही सीएफएल बल्बों में पर्याप्त रोशनी मिलती है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए किसानों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
इस संबंध में एसडीओ बिजली संजय यादव ने बताया कि समस्या ट्रांसमिशन से जुड़ी हुई है, जिसका हल वहीं से निकलेगा। वहीं, एसडीओ ट्रांसमिशन पवन यादव ने कहा कि अहरौरा ट्रांसमिशन में 40 एमबीए का नया ट्रांसफार्मर एक माह के भीतर स्थापित कर दिया जाएगा, जिसके बाद लो वोल्टेज की समस्या समाप्त हो जाएगी।
प्रदर्शन में प्रदेश महामंत्री प्रहलाद सिंह, गोपाल दास गुप्ता, आलोक सिंह, मनोज कुमार सिंह, राजपाल सिंह, रामप्रसाद सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।