उज्जैनः महाकाल के सेनापति काल भैरव ने किया नगर भ्रमण

नगर भ्रमण से पूर्व भगवान का पूजन होकर सिंधिया रियासत की पगड़ी धारण करवाई गई। इसके बाद परिसर में सशस्त्र पुलिस बल ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। पश्चात पुलिस बैण्ड,लाव लश्कर के साथ बाबा नगर भ्रमण पर निकले। परंपरानुसार केंद्रीय जेल भैरवगढ़ के बाहर पालकी को पूजन के लिए रोका गया।