नवीन सर्किट हाउस रीवा में आयोजित बैठक में उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि रतहरा में पूर्व के निर्मित 50 सीटर छात्रावास की स्थिति ठीक नहीं है इसकी मरम्मत की जगह उसी स्थान पर नवीन छात्रावास का निर्माण कराया जाना आवश्यक होगा। आयुक्त रीवा संभाग श्री बीएस जामोद, कलेक्टर प्रतिभा पाल आयुक्त नगर निगम डॉ. सौरभ सोनवणे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।