बादलपुर थाना प्रभारी अमित भड़ाना ने बताया कि मायके पक्ष से मिली तहरीर के आधार पर छपरौला कॉलोनी में रहने वाले दीपक की शादी इसी साल मई माह में बुलंदशहर निवासी रामकुमार की बेटी सुमन(20)के साथ हुई थी। बीती रात को सुमन का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। मामले की जानकारी पर मायके पक्ष से पिता रामकुमार और अन्य परिवार के लोग पहुंचे।
काेतवाल ने बताया घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। इस मामले में मृतक महिला के पिता रामकुमार ने बेटी की दहेज के लिए हत्या का आराेप लगाया है। उनकी तहरीर पर दामाद दीपक, ससुर ओमप्रकाश, सास मुनेश, देवर राहुल, मनीष और कपिल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इस मामले में कुछ आराेपिताें काे हिरासत में भी लिया गया है। पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सही जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ————–