पानीपत में अवैध देसी पिस्तौल सहित आरोपी गिरफ्तार

युवक के पास अवैध हथियार होने की संभावना है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। सामने मोड़ पर खड़ा युवक पुलिस टीम को देखकर एकदम से मुड़कर समालखा की तरफ तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अमित उर्फ मीता निवासी ढोढपुर के रूप में बताई।

तलाशी लेने पर उसकी जींस की जेब से एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। देसी पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिला। पूछताछ में आरोपी अमित उर्फ मीता ने पुलिस को बताया कि उक्त देसी पिस्तौल वह दोस्तों में रौब दिखाने के लिए करीब 10 दिन पहले यूपी के मुजफ्फरनगर में एक युवक से खरीदकर लाया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना समालखा में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर आरोपी को शनिवार को न्यायायल में पेश किया जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से असला सप्लायर के ठीकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेगी।