मामला उत्तर क्षेत्र के टापा कलां बोधाश्रम का है। यहां पर रिटायर्ड जिला विकास अधिकारी टीकाराम रावत का परिवार रहता है। टीकाराम रावत की मौत हो चुकी है। उनकी बेटी दिशा रावत (18) 11वीं में पढ़ती थी। उसने सोमवार को अपने घर में आत्महत्या कर ली। कमरे में उसका शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने मौके पर जाकर पूछताछ की तो पता चला कि युवती की शादी जिस युवक से तय हुई थी वह शादी के लिए तैयार नहीं था। जबकि युवती उसी से शादी करना चाहती थी। युवक उसे प्रताड़ित भी करता था। जिस कारण युवती ने यह कदम उठाया है। परिजनों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी। आरोपी युवक को गिरफ्तार किया जाएगा।