सदर थाना अधिकारी रमेश आर्य ने बताया- कोटा आरके पुरम थाना क्षेत्र के अवली रोजड़ी निवासी लेखराज गुर्जर (28) पुत्र रमेश चंद्र गुर्जर और उसके दोस्त सड़क पर पैदल जा रहे थे। दोपहर करीब एक बजे कोटा की ओर जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने लेखराज और उसके दोस्त को कुचल दिया। लेखराज की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि बस कोटा से जयपुर की ओर जा रही थी। ड्राइवर और कंडक्टर को हिरासत में लिया गया है। बस को थाने में खड़ा करवाया गया है। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पास के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। वीडियो में तेज रफ्तार रोडवेज बस सड़क पर पैदल चल रहे दो युवकों को टक्कर मारते हुए दिख रही है। हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे। लोगों ने बस को रोक लिया।
सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। सदर थाना पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया।