रेवाड़ी में लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 68 हजार 686 महिलाओं ने करवाया पंजीकरण

परिवार पहचान पत्र के स्टेट कॉर्डिनेटर सतीश खोला ने कहा कि सरकार की योजनाएं अब लाभार्थियों के घर द्वार पर डिजिटल स्वरूप के साथ उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से प्रदेश के हर परिवार का डाटा सरकार के पास है और सरकार सम्बंधित लाभार्थी को डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम के तहत सम्बंधित योजना का लाभ प्रदान कर रही है। उन्होंने सरकार की ओर से शुरू की गई लाडो लक्ष्मी योजना को महिलाओं के उत्थान में अतुलनीय कदम बताया।

दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के मोबाइल एप का राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला से किया, जिसके लाइव प्रसारण के माध्यम से रेवाड़ी के लोग भी जुड़ेे। कार्यक्रम में लाडो लक्ष्मी योजना के क्रियान्वयन तथा विकसित भारत व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर केंद्रित लघु फिल्म भी दिखाई गई। इस मौके पर अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।