कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के विपक्ष का नेता बनने व राव नरेन्द्र
के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने से जनता के हित में कांग्रेस की लड़ाई और तेज होगी।
उन्होंने दोनों नेताओं की नियुक्ति का स्वागत करते हुए कहा कि इससे पार्टी को मजबूती
मिलेगी और जनता का कांग्रेस से जुड़ाव बढ़ेगा।
वजीर सिंह पूनिया ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी लगातार
पार्टी की मजबूती के लिए कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में हरियाणा में पहले जिला अध्यक्षों
व अन्य पदों पर नियुक्ति करना, अब प्रदेश अध्यक्ष व नेता विपक्ष की नियुक्ति करना दर्शाता
है कि अब जन हित में संघर्ष के लिए पार्टी अपनी धार को और पैना करने वाली है। उन्होंने
कहा कि 10 वर्ष तक मुख्यमंत्री रहे भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पार्टी के कद्दावर नेता हैं और उनको विपक्ष का नेता बनाए जाने से विधानसभा से लेकर सड़क तक पार्टी जनता के मुद्दों
को और मजबूती से उठाएगी।
पहले भी जब वे नेता विपक्ष थे तो जनता के मुद्दों को मजबूती
से उठाया था, जिसके चलते सरकार को जवाब देना पड़ता था। इसी तरह राव नरेन्द्र सिंह सुलझे
हुए नेता है और उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से कार्यकर्ताओं में उत्साह है। आम
जनता का झुकाव पार्टी की तरफ बढ़ेगा जिससे पार्टी मजबूत होगी। उन्होंने दोनों नियुक्तियों
के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, वरिष्ठ नेता राहुल गांधी,
महासचिव केसी वेणुगोपाल व अन्य नेताओं का आभार जताया है।