सूरजपुर : शासकीय प्राथमिक शाला पतरापाली में स्वच्छता शपथ के साथ स्वच्छता पखवाड़ा प्रारंभ

कार्यक्रम की शुरुआत में शिक्षिका अनिता सिंह ने सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं को स्वच्छता, हाथ धोने, जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन का शपथ दिलाया। इसके पश्चात विद्यालय प्रांगण, शौचालय एवं कक्षाओं की साफ-सफाई शिक्षकों के मार्गदर्शन में कराई गई। पखवाड़ा अवधि में विद्यालयों में स्वच्छता सुविधाओं का निरीक्षण एवं सुधार योजना बनाई। छात्र-छात्राओं हेतु स्वच्छ शौचालय, साबुन, स्वच्छ पानी एवं रसोईघर की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। साथ ही शिक्षिका सविता साहू ने बच्चों को जल जीवन मिशन एवं कैच द रेन 2025 अभियान के अंतर्गत जलापूर्ति व वर्षा जल संचयन की महत्ता के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, रसोइया, भृत्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार यादव ने किया।