सहायक पुलिस आयुक्त हंडिया सुशील कुमार सिंह ने बताया कि हंडिया के अमोरा गांव निवासी फूलचंद्र (55) पुत्र श्रीपाल का शव मंगलवार को गंगा नदी किनारे बनसोमरा गांव के समीप सरपत के पास पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पूछताछ के दौरान परिवार के लोगों ने बताया कि वह सोमवार को घर से अकेले मछली पकड़ने गंगा के किनारे गया और वापस नहीं लौटा। परिवार के लोग उसे खोजते हुए गंगा के किनारे पहुंचे तो वह मृत पाया गया। सरपत जला हुआ दिखाई दिया। ऐसी संभावना है कि उसकी मृत्यु आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई है। पुलिस का कहना है कि मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।