जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि 112 व 108 की एम्बुलेंस यदि नियमानुसार कार्य नहीं कर रही हैं, तो इसकी लिखित रिपोर्ट मुख्य चिकित्साधिकारी को दी जाए। साथ ही, ई-कवच पोर्टल पर नियमित अपडेट करने के निर्देश दिए गए। जो आशाएं ठीक से कार्य नहीं कर रही हैं, उन्हें नोटिस जारी कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
बैठक में उत्कृष्ट कार्य करने वाली तीन एएनएम को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने 25 और 26 सितंबर को आयोजित होने वाले टीकाकरण महाअभियान में विशेष एएनएम तैनात करने और “सशक्त नारी–सशक्त परिवार” अभियान में गति लाने के निर्देश दिए।
बैठक में जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि विकास खंड बहेड़ी, क्यारा, भोजीपुरा, फतेहगंज पश्चिमी और भुता का प्रदर्शन स्टेट एवरेज से नीचे है। जिलाधिकारी ने संबंधित एमओआईसी को संस्थागत प्रसव बढ़ाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
आभा आईडी निर्माण की समीक्षा में पाया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति अच्छी है, जबकि शहरी क्षेत्र में मौलानगर सबसे पीछे है। जिलाधिकारी ने कहा कि अच्छा कार्य करने वालों को सुविधाएं दी जाएं और खराब प्रदर्शन वालों का स्थानांतरण किया जाए।
बैठक में आयुष्मान भारत योजना और निक्षय पोषण योजना की समीक्षा करते हुए पोषण पोटली वितरण के निर्देश दिए गए। शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण कम होने के कारण नोडल अधिकारियों को फील्ड में सक्रिय होने के निर्देश भी दिए गए।
इसके अतिरिक्त, परिवार नियोजन योजना के लक्ष्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश सभी सीएचसी/पीएचसी को दिए गए, क्योंकि अब यह सीएम डैशबोर्ड पर भी दिखाई देगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विश्राम सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।