माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि बजरंग दल के प्रखंड संयोजक अंकित राजावत निवासी तीनबत्ती चौराहा और उसके साथी हर्षिक कोदिया निवासी माधवनगर रेलवे कॉलोनी पर शनिवार रात को हुए हमले के आरोपी कुंवर बना निवासी मोहन नगर और उसके साथियों धीरज बाथम, आला बाथम और अमन बाथम को रविवार को पकड़ लिया है। इन्होंने अंकित और हर्षित पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इनके बीच 15 अगस्त की तिरंगा यात्रा के दौरान विवाद हुआ था। हमले में घायल अंकित और हर्षित का उपचार चरक अस्पताल में चल रहा है।