इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष, सदस्यगण तथा समाज कल्याण विभाग के उप संचालक उपस्थित रहे। इसी तारतम्य में रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत एकलव्य खेल परिसर धमतरी में नगर पालिक निगम द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में समाज कल्याण विभाग की ओर से सूचना स्टॉल लगाया गया, जिसमें विभागीय योजनाओं की जानकारी जनसामान्य को प्रदान की गई।
इस अवसर पर महापौर रामू रोहरा, नगर पालिक निगम धमतरी के पार्षदगण, जनप्रतिनिधि तथा नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। आयोजित इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों तक शासन की योजनाओं को पहुंचाना तथा उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के साथ ही सेवा और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना है। जिले में आगामी दिनों में भी इसी प्रकार के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।