नदी में डूबने से किशोर की मौत

पश्चिमी सिंहभूम जिले के तांतनगर थाना क्षेत्र स्थित संगम में डूबने से 15 वर्षीय किशोर कुणाल बिरुवा की मौत हो गई। घटना रविवार की है।

कुणाल अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने संगम पहुंचा था, लेकिन खेल-खेल में वह डूब गया।

सोमवार को भी उसके शव की तलाश की गई, लेकिन शव बरामद नहीं होने पर परिजनों ने थाना के बाहर प्रदर्शन किया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, करीब 25 लड़कों का दल संगम नदी के बीच स्थित बालू पर फुटबॉल खेल रहा था। खेल के दौरान गेंद पानी में चली गई। उसे लाने के लिए कुणाल पानी में उतरा, लेकिन गहरे पानी में चला गया और डूब गया। उसके साथियों ने बचाने की कोशिश की, पर नाकाम रहे।

घटना की सूचना मिलते ही तांतनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने कुणाल के साथ मौजूद सभी 24 लड़कों को थाने में पूछताछ के लिए बुलाया है।

तारानगर थाना प्रभारी पियूष नाग ने बताया कि नदी में डूबे छात्र के शव की तलाश की जा रही है। वहीं, गोताखोरों की अनुपस्थिति को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि 24 घंटे बीत जाने के बाद भी गोताखोर नहीं पहुंचे हैं, जिससे कुणाल की जान जोखिम में है।

परिजनों का कहना है कि अगर समय रहते सर्च ऑपरेशन शुरू हो जाता, तो कुणाल को बचाया जा सकता था। फिलहाल पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही गोताखोरों की टीम लगाकर सर्च अभियान तेज किया जाएगा।

कुणाल बिरुवा मझगांव थाना क्षेत्र के पाड़सा गांव का निवासी था और जिले के सेंट जेवियर इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा 9 में पढ़ता था। परिवार में माता-पिता और छोटे भाई-बहन हैं। घटना की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन और ग्रामीण कुणाल की सकुशल वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं।