राजाखेड़ा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन संपन्न

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय डाक विभाग के डाक उपमहानिदेशक आईएएस दुष्यंत मुदगल रहे। अध्यक्षता उदासीन अवधूत बाबा पागलदास महाराज ने की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आरएसएस के जिला प्रचारक रौनक ने कहा कि संगठन ही हमारे लिए सर्वोपरि है और स्वयंसेवक उसकी सबसे मजबूत कड़ी है। तन, मन, धन से सेवा और समर्पण के माध्यम से हम सदैव राष्ट्रहित में कार्यरत रहेंगे। पथ संचलन मार्ग में भाजपा नेत्री नीरजा अशोक शर्मा ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं सहित नगरवासियों और गणमान्य नागरिकों ने स्वयंसेवकों का पुष्प वर्षा और जयघोष से स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला सामाजिक समरसता संयोजक मुरारीलाल, जिला शारीरिक प्रमुख विष्णु, खंड कार्यवाह हरवीर सिंह, कुटुंब प्रबोधन संयोजक विशंभर दयाल शर्मा, खंड व्यवस्था प्रमुख प्रदीप शर्मा, नगर कार्यवाह आनंद शर्मा,देवेंद्र मुदगल,दिलीप पाराशर तथा सह खंड कार्यवाह विजय सिंह त्यागी मौजूद रहे।