जयपुर में दिनभर छाए रहे बादल, हल्की बारिश, पारा गिरा
जयपुर में बुधवार को दिनभर बादल छाए रहे और दिन में हल्की बारिश दर्ज की गई। इससे जयपुर के पारे में गिरावट दर्ज की गई। जयपुर के दिन के पारे में 1.7 और रात के पारे में 4.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 30.3 और न्यूनतम 23 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में 1.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। जलसंसाधन विभाग के अनुसार जमवारामगढ़ में 2, कालवाड़ में 8, जोबनेर में35, जालसू में 19, दूदू में 42, माधोराजपुरा में 1, मोजमाबाद में 11, तूंगा में 23 मिमी बारिश दर्ज की गई। पानी में करंट फैलने से बुजुर्ग महिला की मौत वहीं, नागौर में बारिश के पानी में फैले करंट से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। धौलपुर में मूर्ति विसर्जन करने गई दो लड़कियों की डूबने से मौत हो गई। धौलपुर में बिजली गिरने से दो युवक झुलस गए। टोंक में बीसलपुर के बहाव में फंसी एक पिकअप को बुधवार सुबह निकाला गया। इसमें 11 लोग सवार थे, जिनका रेस्क्यू मंगलवार देर रात ही कर लिया गया था। तेज बारिश के कारण बीसलपुर और पांचना बांध से पानी की निकासी फिर तेज हो गई है। अजमेर के केकड़ी में डाई नदी में पानी का बहाव बढऩे से कई गांवों के रास्ते बंद हो गई। इधर कोटा में भी तेज बरसात हुई। तेज बारिश में भी दुनिया का सबसे ऊंचा वाटरप्रूफ रावण (221 फीट) का पुतला खड़ा रहा।