फरार नक्सली भीम बोदरा के घर में चिपकाया गया इश्तेहार

पुलिस ने उसके परिवार को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि वह निर्धारित समयसीमा में अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं करता, तो उसके खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। बताया गया है कि भीम बोदरा के खिलाफ टेबो थाना में कांड संख्या 7/2023 दर्ज है और वह लंबे समय से फरार चल रहा है।

पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि भीम बोदरा नक्सली संगठन का सक्रिय सदस्य है और उस पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। अदालत के निर्देश के बाद टेबो थाना की टीम ने उसके घर जाकर इश्तेहार चिपकाने की औपचारिक कार्रवाई पूरी की और आत्मसमर्पण का निर्देश दिया।

अधिकारियों ने कहा कि जिले में नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और कानून से भागने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा।