वनराजी बहुल ग्राम खिरद्वारी में लगा आधार व यूसीसी पंजीकरण शिविर

खिरद्वारी जनपद का एक वनराजी (वनरावत) जनजाति बहुल ग्राम है, जो दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में स्थित है। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद ग्रामीणों ने शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाया।

शिविर के दौरान 30 से 35 लोगों के आधार कार्ड अपडेट किए गए, युसीसी के 15 आवेदन प्राप्त हुए, साथ ही किसान सम्मान निधि के 15 ई-केवाईसी एवं मनरेगा के 24 ई-केवाईसी पूर्ण किए गए। शिविर में सहायक कृषि अधिकारी पारश शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी, जीवन गिरी गोस्वामी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी किशोर आगरी, एएनएम रीना राणा, एनआरएलएम-सीआरपी राधा चौहान, आंगनबाड़ी कार्यकत्री रेनु सामंत एवं हेमा देवी सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर प्राप्त हो पा रहा है।