पुलिस ने आरोपितों के पास से करीब 23 हजार रुपये कीमत की 6 पेटी अवैध शराब और एक माेटरसाइकिल जब्त की। पंडरिया एसडीओपी भूपत धनेश्वरी ने बताया कि, आरोपित भास्कर भास्कर (24) और सुमन दिवाकर (32) ग्राम डबरी थाना कुंडा के निवासी हैं। दोनों ने पहले से शराब खरीदकर छिपा रखी थी और शुष्क दिवस के दिन ऊँचे दामों पर बेचने के लिए परिवहन कर रहे थे। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आरोपितों को मौके पर ही घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।