अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) अनुज चौधरी ने बताया कि 08 अक्टूबर को शिवकुमार ने थाना सिरसागंज में सामोर मंदिर के सामने से मोटर साइकिल चोरी की तहरीर दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। रविवार देर रात को थाना सिरसागंज प्रभारी वैभव कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ आमौर नहर पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध को पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया। इस पर मोटर साइकिल सवार युवक ने पुलिस टीम पर फायर झोक दिया। पुलिस टीम ने खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें अभियुक्त के पैर में गोली लगी। पुसिल ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से अवैध तमंचा मय कारतूस और चोरी की बाइक और अन्य चीजें बरामद हुई हैं।