उन्होंने इस मौके पर मिशन वात्सल्य के विभिन्न घटकों,मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना तथा इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि विभाग के कर्मचारियों को सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी पात्र बच्चा सरकार की योजनाओं से पीछे न छूट जाए तथा जिन्हें सुविधाओं की दरकार है, उन्हे बिना देरी यह लाभ मिलने चाहिए। संरक्षण अधिकारी शैलजा अवस्थी ने बाल विवाह के दुष्परिणामों, स्पॉन्सरशिप योजना, आफ्टर केयर योजना और दत्तक ग्रहण प्रक्रिया बारे में जानकारी प्रदान की जबकि विधिक एवं प्रोबेशन अधिकारी रमा कुमारी ने बाल यौन शोषण, पॉक्सो व किशोर न्याय अधिनियम बारे प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त, डे स्टार पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग एक जागरूकता कैंप का आयोजन भी किया गया ।