फायरिंग करने वाला गिरफ्तार, हथियार बरामद

जुगसलाई थाना क्षेत्र के मिल्लत नगर में हुई फायरिंग की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपित मो. अरमान उर्फ राज को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल भी बरामद कर लिया है।

सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध हथियार के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने इलाके में छापेमारी की। इस दौरान युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन पीछा कर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम मो. अरमान बताया। तलाशी के दौरान उसकी कमर से एक पिस्तौल बरामद हुई।

पुलिस पूछताछ में अरमान ने स्वीकार किया कि साल 2023 में मिल्लत नगर के कुछ युवकों से उसका पुराना विवाद चला आ रहा था। इसी विवाद के चलते 12 अक्टूबर की रात झगड़ा होने पर उसने फायरिंग की थी। पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।