राज्य स्तरीय वाद-विवाद में कुमाऊं विवि के अर्णव ने जीता सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार

कुमाऊं विश्वविद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्णव त्रिपाठी ने अपने तार्किक विचार, सशक्त अभिव्यक्ति व आत्मविश्वासपूर्ण प्रस्तुति से निर्णायक मंडल को प्रभावित किया। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान रावत ने अर्णव त्रिपाठी की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता विश्वविद्यालय की शैक्षणिक संस्कृति का परिचायक है, जो विद्यार्थियों में चिंतन, अभिव्यक्ति एवं नेतृत्व क्षमता का विकास करती है। डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. संजय पंत, डॉ. एमएस मंद्रवाल, प्रो. ललित तिवारी सहित अन्य शिक्षकों ने भी अर्णव त्रिपाठी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।