हिसार, 27 अक्टूबर । भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़
ने नलवा विधानसभा धन्यवाद रैली में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा की गई घोषणाओं
का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इन घोषणाओं से क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।
जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने साेमवार काे कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नलवा
धन्यवाद रैली में करोड़ों रुपयों की विकास योजनाओं की घोषणा की है। इनमें प्रमुख रूप
से आज़ाद नगर में अर्बन हेल्थ सेंटर और हाईस्कूल की अपग्रेडेशन का काम जल्द करने, भिवानी
ड्रेन और रतेरा तलवंडी चैनल के लिए 322 करोड़ रुपये की विकास परियोजना की घोषणा करने,
लगभग 140 करोड़ रुपये से सौर ऊर्जा आधारित माइक्रो इरिगेशन परियोजनाओं की होगी शुरुआत
करने तथा पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के नाम पर एक करोड़ रुपये की लागत से प्रवेश
द्वार का निर्माण करवाने की घोषणाएं की गई है। इसके अलावा आदमपुर को उपमंडल बनाने,
पंचायतों की सहमति से मंगाली को महाग्राम योजना में शामिल करने सहित अनेक ऐसी घोषणाएं
है, जो रैली में मुख्यमंत्री ने की है।
डॉ. आशा खेदड़ ने कहा कि नलवा विकास रैली की सफलता के लिए रैली संयोजक विधायक
रणधीर पनिहार सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत कर रहे थे।
उनकी मेहनत रंग लाई और हलकावासियों ने भारी संख्या में पहुंचकर रैली को कामयाब बनाया,
जो सराहनीय रहा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी बन चुकी है, जिसकी
तरफ जनता आशा भरी नजरों से देख रही है। जनता ने जान व समझ लिया है कि केवल भाजपा ही
है जो जनता की आशाओं पर खरा उतर सकती है। उन्होंने रैली में की गई घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री
नायब सैनी का आभार जताया वहीं भारी संख्या में पहुंचकर इस रैली को कामयाब बनाने के
लिए क्षेत्र की जनता का भी आभार प्रकट किया।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा एवं अन्य पदाधिकारियों ने भी नलवा
रैली की सफलता का दावा करते हुए इसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा की गई घोषणाओं
का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि रैली में करोड़ों रुपयों के विकास परियोजनाओं की
घोषणा होने से क्षेत्रवासी गदगद है।