इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में जनपद की उन ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण कार्य में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।
कालीगूंठ ग्राम पंचायत को यूसीसी पोर्टल पर शत-प्रतिशत पंजीकरण पूर्ण करने वाली जनपद की पहली पंचायत के रूप में विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पूर्णागिरि, सिलाड, उचोलीगोठ, बमनपुरी, देवीपुरा, फागपुर, भजनपुर, चौकी और सैलानीगोठ ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों, ग्राम विकास अधिकारियों और ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को भी प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी मनीष कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि समान नागरिक संहिता का सफल क्रियान्वयन सामाजिक समानता, पारदर्शिता और नागरिक अधिकारों की सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि कालीगूँठ सहित सभी सम्मानित पंचायतों ने अपने सक्रिय सहयोग और जागरूकता के माध्यम से जनपद को एक नई पहचान दी है। जिलाधिकारी ने उम्मीद जताई कि अन्य ग्राम पंचायतें भी इनसे प्रेरणा लेकर शीघ्र ही शत-प्रतिशत पंजीकरण का लक्ष्य प्राप्त करेंगी।
उन्होंने जिले के समस्त ग्रामों और नागरिकों से यूसीसी पंजीकरण में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया और कहा कि यह पहल शासन की जनकल्याणकारी नीतियों को धरातल पर लागू करने में सहायक सिद्ध होगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि चम्पावत जनपद समान नागरिक संहिता के पूर्ण क्रियान्वयन की दिशा में तेजी से अग्रसर है और शीघ्र ही राज्य स्तर पर एक उदाहरण प्रस्तुत करेगा। उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और भविष्य में भी जनहित में इसी प्रकार कार्य करने का आह्वान किया।
समारोह में अपर जिलाधिकारी कृष्ण नाथ गोस्वामी, अपर परियोजना अधिकारी विम्मी जोशी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, ग्राम विकास अधिकारीगण, ग्राम पंचायत विकास अधिकारीगण, ग्राम प्रधानगण तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।