डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि जिला परिवेदना समिति आम जनता की शिकायतों के त्वरित निवारण का एक बेहद प्रभावी व पारदर्शी प्लेटफार्म है। इस बैठक में शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को अधिकारियों और समिति के गैर सरकारी सदस्यों की उपस्थिति में ध्यानपूर्वक सुना जाता है तथा निष्पक्ष जांच के बाद उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है।
परिवेदना समिति की बैठक में अवैध खुर्दों के मामले में डीसी मोहम्मद इमरान रजा निर्णायक एवं एक्शन मोड़ में नजर आए। जिला के गांव नगूरां तथा अमरगढ़ से प्राप्त शिकायत अनुसार संबंधित गांवों में नाजायज तरीके से स्थापित खुर्दों पर सरेआम शराब ब्रिकी हो रही है। जिससे आमजन परेशान है। डीसी द्वारा इस मामले में उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त से जब स्थिति अवगत करवाने बारे कहा गया तो डीईटीसी के अनुसार वहां विभागीय कर्मचारियों द्वारा विजिट कर ली गई है और ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है और साथ ही डीईटीसी ने बताया कि शिकायतकर्ताओं ने लिखित में भी अपनी संतुष्टि दी है। शिकायतकर्ताओं के समिति बैठक में अनुपस्थित होने पर डीसी ने स्वयं शिकायतकर्ता व अमरगढ़ निवासी से दूरभाष पर संपर्क किया तो शिकायतकर्ता ने खुर्दे ज्यों का त्यों होने और उनका संतुष्ट भी नहीं होने की बात रखी। मामले पर तुरंत अमल करते हुए डीसी ने डीटीसी को निर्देश दिए कि वे दोबारा व्यक्तिगत तौर पर दोनों गांवों का दौरा करें और इस दौरान वे गैर सरकारी सदस्यों को भी मौके पर मौजूद रहने के लिए कहें। यथास्थिति की रिपोर्ट आगामी कार्यवाही तक लंबित रखी जाए।