सिरसा: नशा समाज के लिए गंभीर चुनौती: एसपी दीपक सहारण

उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाए हुए हैं परंतु इस अभियान की संपूर्ण सफलता के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है। पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने इस अवसर पर युवाओं तथा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे सामाजिक आंदोलन में बढ़-चढक़र भाग ले। उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों की असली जगह जेल में है इसलिए नशे का कारोबार करने वालों की सूचना नि:संकोच होकर पुलिस को दें, पुलिस प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मां-बाप अपने बच्चों की दैनिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखें तथा अपने बच्चों को नशे से दूर रहकर शिक्षा तथा खेलकूद की गतिविधियों में निरंतर आगे बढऩे के लिए प्रेरित करें।

पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने इस अवसर पर कहा कि अगर कोई युवा गलत संगत का शिकार होकर नशे की दलदल में फस गया है तो इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें, ताकि स्थानीय प्रशासन के सहयोग से उक्त युवा का इलाज करवा कर उसे फिर से समाज की मुख्य धारा में शामिल किया जा सके। इस अवसर पर गांव बाजेकां में युवाओं तथा ग्रामीणों ने खेल प्रतियोगिता तथा जागरूकता अभियान में भाग लिया।

एसपी ने युवाओं से कहा कि युवा अपनी ऊर्जा खेलों में लगाएं तथा बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने मां-बाप तथा इलाके का नाम रोशन करें । उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित युवाओं से आवाह्न किया ने कहा कि अब जिला पुलिस सभी गांवों में युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ेगी तथा समूचे जिले में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं का आयोजन करवाकर युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला भर में युवाओं को खेलों से जोडऩे के लिए जिला स्तर पर वॉलीबॉल, हैंडबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल तथा कबड्डी इत्यादि की टीमों का गठन किया गया है।