मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दुर्गा भाभी, माणिकचंद्र वाजपेयी और संत गुरु टेकचंद को किया याद

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्‍स के माध्‍यम से कहा कि साहस, त्याग और समर्पण की प्रतीक एवं आजादी के आंदोलन में नारी शक्ति का लोहा मनवाने वाली दुर्गावती देवी ‘दुर्गा भाभी’ की जयंती पर सादर नमन। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि दुर्गा भाभी ने क्रांतिकारियों के साथ कदम से कदम मिलाकर मां भारती की सेवा का जो अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया वह हर काल में स्मरणीय रहेगा।

माणिकचंद्र वाजपेयी का स्‍मरण करते हुए मुख्‍यमंत्री ने उन्‍हें सादर नमन किया। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि उनका जीवन जितना सरल, सौम्य और सादगी भरा रहा, उनकी लेखनी, वाणी व सोच उतनी ही प्रखर एवं ओजस्वी रही। उनके जीवन का हर क्षण मां भारती की सेवा में समर्पित हो जाने की अथाह प्रेरणा देता है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एक अन्‍य पोस्‍ट में महान संत श्री श्री 1008 गुरु टेकचंद महाराज के समाधि दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि गुरु टेकचंद के पुण्य विचार एवं जीवन दर्शन हम सभी को सेवा, सद्भाव और परोपकार के लिए सदैव प्रेरित करते रहेंगे।