रंगदारी नहीं देने पर चंद्रा आवास में हवाई फायरिंग, दहशत

सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के करीब पांच बजे अज्ञात हमलावरों ने हवाई फायरिंग कर इलाके में सनसनी फैला दी। यह घटना डॉ. अभिषेक के ससुर और उद्योगपति हरेराम सिंह के चंद्रा आवास परिसर की है, जहां गोलीबारी के बाद अफरा-तफरी मच गई।

बताया जाता है कि इस वारदात के पीछे प्रिंस सिंह नाम के युवक का नाम सामने आ रहा है। लगभग एक सप्ताह पहले उसने हरेराम सिंह से रंगदारी की मांग की थी। मांग पूरी न होने पर धमकी दी गई थी और इसी का नतीजा यह फायरिंग मानी जा रही है।

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो युवक बाइक पर सवार होकर आए थे। उन्होंने चंद्रा आवास के पास पहुंचते ही हवा में दो राउंड फायरिंग की और कुछ ही पलों में फरार हो गए। अचानक हुई गोलीबारी से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए, हालांकि सौभाग्य से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

घटना की जानकारी मिलते ही सीतारामडेरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। साथ ही पीड़ित परिवार के बयान दर्ज किया जा रहा हैं।