व्यापारिक प्रतिद्वंदिता के चलते कर दी दोस्त की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि चरखारी कोतवाली क्षेत्र में बीती 14 अक्टूबर को राजकुमार अहिरवार की हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की। घटना के खुलासा के लिए टीमों का गठन किया गया। जांच में दाेस्त प्रदीप राजपूत ही युवक राजकुमार

का हत्यारा निकला है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में हत्याराेपी ने बताया कि व्यापारिक प्रतिद्वंदिता के चलते उसने गाेली मारी थी।

एएसपी ने बताया कि हत्याराेपी प्रदीप से पूछताछ में पता चला कि वह भी मृतक राजकुमार के गांव का रहने वाला है और चरखारी कस्बा में रायनपुर में मोबाइल की दुकान चलाता है। दोनों 14 अक्टूबर काे अपनी अपनी दुकान बंद कर बाइक से एक साथ गांव जा रहे थे। गांव से एक किमी. पहले साजिश के तहत प्रदीप ने राजकुमार के पीछे से गोली मार दी थी। साथी की हत्या कर दाेस्त प्रदीप ने खुद को बचाने के लिए बदमाशों के द्वारा बाइक का पीछा कर राजकुमार को गोली मारने की मनगढ़ंत कहानी रची। उसके अनुसार उसने स्वयं झाड़ियों में छिपकर अपनी जान बचाई। उसके बाद मृतक के चाचा पूरनलाल ने अज्ञात के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।