उप मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि यह निर्णय न केवल किसानों की आय में अभूतपूर्व वृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगा, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी नई गति प्रदान करेगा। डबल इंजन सरकार का यह प्रयास ‘समृद्ध किसान-सशक्त उत्तर प्रदेश’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक और सशक्त कदम है।
राजद और सपा दोनों का चाल चरित्र और चेहरा एक जैसाकेशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा कि सपा और राजद दोनों का चाल, चरित्र और चेहरा एक जैसा ही है। तेजस्वी यादव हों या अखिलेश यादव, दोनों की राजनीति भ्रम, भ्रष्टाचार और परिवारवाद की है। बिहार और उत्तर प्रदेश दोनों ने ठान लिया है 2047 तक ऐसे दल सत्ता के इर्द-गिर्द भी नहीं पहुँच पाएंगे, क्योंकि जनता अब सिर्फ़ विकास और सुशासन का राज चाहती है। देश और प्रदेश को जिन दो परिवारों ने लूटा दिन-रात, दोनों ‘बुलेट राजा’ फिर थामे हैं एक दूसरे का हाथ।