दमोह-राज्यपाल मंगुभाई पटेल करेंगे बड़ा देव मंदिर का लोकार्पण,वीरांगना रानी दुर्गावती को नमन

जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राज्यपाल मंगुभाई पटैल प्रातः 9.30 बजे भोपाल से सिंग्रामपुर के लिये हैलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे और 11.25 बजे सिंग्रामपुर के पास गुबरा में बने हैलीपेड पहुचेंगे, तदोपरांत 11.40 बजे सिंग्रामपुर पहुचेंगे। राज्यपाल श्री पटैल 11.40 बजे से दोपहर 12.45 तक सिंग्रामपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे, । दोपहर 12.45 बजे से अपरान्ह 1.50 बजे तक सिंग्रामपुर में समय आरक्षित रखा गया है एवं दोपहर का भोजन करेंगे।

राज्यपाल मंगुभाई पटैल अपरान्ह 1.50 बजे सिंग्रामपुर गुबरा हैलीपेड से रवाना होंगे और दोपहर 2 बजे गुबरा से ग्राम चैरई के लिये प्रस्थान करेंगे तथा दोपहर 2.15 बजे ग्राम चैरई में आयोजित कार्यक्रम में पहुचेंगे। आप दोपहर 2.20 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक चैरई में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। आप दोपहर 3.35 बजे चैरई हैलीपेड से ढाना हवाई पट्टी के लिये रवाना होंगे।

वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण

वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती के उपलक्ष्य में तहसील जबेरा के ग्राम चैरई स्थित बड़ा देव मंदिर के प्रस्तावित लोकार्पण कार्यक्रम तहसील जबेरा के ग्राम सिंग्रामपुर एवं ग्राम चैरई में प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटैल का आगमन प्रस्तावित है। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री, प्रदेश के मंत्रीगण एवं वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। कानून, सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था की दृष्टि से कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार कोचर ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं अधिकारियों की डयूटी निर्धारित स्थलों पर लगाई है। उन्होंने अपर कलेक्टर मीना मसराम को संपूर्ण कानून व्यवस्था की प्रभारी नियुक्त किया है।