मंदिर में चोरी का खुलासा, दो दबोचे, सामान बरामद

जानकारी के मुताबिक श्यामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कांगड़ी स्थित सोमेश्वर महादेव मन्दिर से 11 अक्टूबर को स्थापित नाग फन व अन्य धातु की पूजन सामग्री को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिये लिया गया था। इस संबंध में सोमेश्वर महादेव मन्दिर समिति के अध्यक्ष, पदाधिकारियों ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आज दो आरोपितों को चंडीघाट स्थित गौरीशंकर पार्किंग से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी किया सामान बरामद कर लिया है। आरोपितों के नाम पते दिनेश चौधरी निवासी दौराला, जनपद मेरठ उ.प्र., उम्र 28 वर्ष व शाहनूर पुत्र अशफाक निवासी मौहल्ला चौहानान कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार, उम्र 20 वर्ष बतायी गयी है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उनका चालान कर दिया है।