गांव में निकला विशालकाय अजगर, रेस्क्यू कर वन विभाग की टीम ने सुरक्षित छोड़ा

वन क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि लक्सर अनुभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सावधानीपूर्वक अजगर को पकड़ा और वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया। रेस्क्यू टीम में बीट इंचार्ज, सुमित कुमार सैनी, वनकर्मी गुरजंट सिंह और शिव कुमार गुप्ता शामिल रहे।

वन क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि वन्यजीव हमारे पारिस्थितिकी तंत्र का अहम हिस्सा हैं। लोगों से अपील है कि किसी भी जंगली जानवर के दिखाई देने पर घबराएँ नहीं, बल्कि तुरंत वन विभाग को सूचित करें ताकि उन्हें सुरक्षित बचाया जा सके।