सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहेंगे पुलिस अधिकारी व कर्मचारी

-दो सप्ताह में दूर होंगी थाने व चौकियों की कमियां

चंडीगढ़, 24 अक्टूबर । हरियाणा पुलिस की कार्यप्रणाली में अब बदलाव होगा। पुलिस अब फाइटिंग फिट और वर्किंग ऑर्डर की नीति पर काम करेगी। हरियाणा पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में सभी पुलिस आयुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और थाना प्रभारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि पुलिस को अब प्रोएक्टिव, समाधान देने वाली, समन्वित और जनता के हित में काम करने वाली बनना होगा। साथ ही पुलिसकर्मियों के रहने और काम करने की स्थिति में भी सुधार किया जाएगा।

डीजीपी ने हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के अधिकारियों को आदेश दिए कि वे दो सप्ताह में सभी थानों और चौकियों की स्थिति में सुधार सुनिश्चित करें। रसोई, शौचालय, बिजली की वायरिंग और सुरक्षा व्यवस्था को ठीक किया जाए। उन्होंने कहा कि हर थाना साफ, सुरक्षित और व्यवस्थित दिखना चाहिए। इसके लिए इंजीनियरों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे हर थाना खुद जाकर देखें और रिपोर्ट दें।

ओपी सिंह ने कहा कि पुलिस को फाइटिंग फिट और वर्किंग ऑर्डर में रखना ही उनका प्रमुख ध्येय है। ड्यूटी के दौरान गलती होना स्वाभाविक है, पर अनुशासनहीनता या बदमाशी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि वह अपने किसी भी पुलिसकर्मी को नुकसान में नहीं देख सकते। डीजीपी ने कहा कि जिले के सभी अधिकारी नियमित फील्ड विजिट करें, पुलिसकर्मियों से बात करें और उनका मनोबल बढ़ाएं।

डीजीपी ने कहा कि अब पुलिस को सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहना होगा। अफवाह फैलाने वालों और पुलिस विरोधी गलत जानकारी फैलाने वालों पर शुरुआत से ही नजऱ रखी जाए। सभी थाना और चौकियां मिलकर काम करें और आस पास के क्षेत्र में अपराध कम करने के लिए साझा रणनीति बनाएं। पुलिस महानिदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को नियमानुसार तुरंत मदद दी जाए। किसी काम में देरी न हो और हर 15 दिन में उनकी स्थिति की रिपोर्ट दी जाए। शहीदों के परिवार के काम रुकने नहीं चाहिए।