चंडीगढ़, 5 अक्टूबर । हरियाणा शिक्षा विभाग में अध्यापकों की ट्रांसफर ड्राइव जल्द शुरू हो सकती है। नई संशोधित ट्रांसफर पॉलिसी को मुख्य सचिव की मंजूरी मिल चुकी है। मुख्य सचिव कार्यालय मंजूरी के बाद ट्रांसफर पॉलिसी की फाइल निदेशालय पहुंच गई है। अब निदेशालय द्वारा अंतिम मंजूरी के लिए वित्त विभाग के पास भेजा गया है।
वित्त विभाग की मंजूरी के बाद प्रदेश में अध्यापकों के तबादले शुरू हो जाएंगे। ट्रांसफर ड्राइव और शिक्षकों की मांगों को लेकर हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंधु की अगुवाई में शिक्षा निदेशक जितेंद्र दहिया से मुलाकात कर ट्रांसफर ड्राइव की मांग प्रमुखता से उठाते हुए मांग कि लंबे समय शिक्षकों के ट्रांसफर अटके हुए हैं। शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत में ही ट्रांसफर ड्राइव शुरू चलाने का वादा किया था, लेकिन अब सत्र समाप्त होने में महज पांच महीने बचे हैं, लेकिन अभी तक ट्रांसफर ड्राइव शुरू नहीं हो पाया है। इसके साथ ही, प्रतिनिधिमंडल ने जीआईएस आवंटित करने की मांग की तो, निदेशक ने विभिन्न जिलों में ग्रुप इंश्योरेंस स्कीम नंबर आवंटित करने के लिए संबंधित ब्रांच को निर्देश दिए।
हसला राज्य प्रधान सतपाल सिंधु ने बताया कि शिक्षा निदेशक के समक्ष सभी पीजीटी को स्थाई करने की मांग उठाई गई, इस पर निदेशक द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही सभी संबंधित ब्रांच की बैठक बुलाई जाएगी। वहीं, 2016 से 2025 तक की वरिष्ठता सूची तैयार करने, चाइल्ड केयर लीव के सरलीकरण हेतु तैयार ऑनलाइन पोर्टल का लिंक जारी करने, महिला कर्मियों को 25 कैजुअल लीव देने संबंधी स्पष्ट आदेश जारी करने और उच्चतर शिक्षा की अनुमति हेतु आवश्यक दस्तावेजों की चेक लिस्ट का अधिकारिक पत्र जारी करने की मांग की गई।
इस अवसर पर राज्य उप प्रधान बलवान कुंडू, करनाल जिला प्रधान डॉ. रमेश कुमार (भूरा), अंबाला जिला प्रधान मोहन राणा, कैथल जिला प्रधान राजीव मलिक, जिला महासचिव बिजेंद्र तथा करनाल ब्लॉक प्रधान गमनदीप रंधावा प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।