संकट की घड़ी हरियाणा पुलिस मृतक के परिवार के साथ : ओपी सिंह

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि सिपाही दीपक, पंचकूला के सूरजपुर ट्रैफिक पुलिस थाने में तैनात था और अपनी ड्यूटी को पूर्ण निष्ठा और समर्पण भाव से निभा रहा था। वह जींद जिला के रहने वाले थे। उनके परिवार में उनकी माता-पिता, धर्मपत्नी, दो बच्चे हैं। उनके पुत्र की आयु 10 माह है तथा बेटी की आयु 6 साल है।

डीजीपी ओ.पी. सिंह ने कहा कि कांस्टेबल दीपक की शहादत केवल एक व्यक्तिगत क्षति नहीं, बल्कि हरियाणा पुलिस बल की उस परंपरा का प्रतीक है जिसमें कर्तव्य सर्वोपरि होता है। दीपक जैसे जवानों की शहादत हमें यह याद दिलाती है कि पुलिस केवल कानून लागू करने वाली संस्था नहीं, बल्कि समाज की सुरक्षा और सेवा का प्रतीक है। डीजीपी ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस कठिन घड़ी में पूरा पुलिस परिवार उनके साथ खड़ा है।

हरियाणा पुलिस ने सुनिश्चित किया है कि दिवंगत सिपाही दीपक के परिवार को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सभी सेवा लाभ और आर्थिक सहायता तुरंत प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि नियमानुसार एचडीएफसी बैंक के माध्यम से एक करोड़ रुपये एक्सग्रेशिया राशि, एक लाख रुपये डैथ रिलीफ फंड, 20 हजार रुपये दाह संस्कार के समय पर देने के अलावा पेंशन एवं अन्य वैधानिक लाभों का शीघ्र वितरण किया जाएगा।