सीएलयू सीडी कांड पर नई एसआईटी से दोबारा जांच करवाए सरकार:अभय चौटाला

-7 अक्टूबर को रोहतक में पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी

चंडीगढ़, 4 अक्टूबर । इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला ने एक बार फिर से कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र को घेरा है। शनिवार को चंडीगढ़ स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अभय चौटाला ने 2013 के चर्चित सीएलयू सीडी कांड की दोबारा जांच की मांग करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल रही है। चौटाला ने चेतावनी दी कि अगर सरकार तुरंत नई एसआईटी गठित नहीं करती है, तो यह साबित हो जाएगा कि बीजेपी कांग्रेस विधायकों को बचाने में लगी है।

उन्होंने कहा 11 साल से हरियाणा में बीजेपी की सरकार है, लेकिन सीडी कांड को दबाकर रखा गया है। इस कांड का एक आरोपी विनोद भ्याणा आज बीजेपी का विधायक है, जबकि तत्कालीन हुड्डा सरकार में मंत्री रहे राव नरेंद्र सिंह अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बना दिए गए हैं। इससे साफ है कि बीजेपी और कांग्रेस के लिए भ्रष्टाचार कोई मायने नहीं रखता। अभय चौटाला ने कहा कि 2013 में चेंज इन लैंड यूज (सीएलयू) को लेकर इनेलो ने बड़ा खुलासा किया था।

छह विधायकों द्वारा रिश्वत मांगने की सीडी हमने सार्वजनिक की थी। लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अगर बीजेपी और कांग्रेस वाले आपस में मिले हुए न होते तो अब तक सीएलयू कांड में संलिप्त सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी होती। इनेलो नेता ने किसान मुद्दों पर भी बीजेपी सरकार को घेरा। हमने किसानों के खेतों में जलभराव के कारण खड़े पानी से खराब हुई फसल का मुआवजा और पानी की निकासी के लिए बीजेपी सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है।

उन्होंने बीजेपी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि खेतों में जलभराव और फसल नुकसान की भरपाई को लेकर अगर बीजेपी सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो पार्टी सीधे सरकार से लड़ाई लड़ेगी। अगर किसानों को राहत नहीं मिली, तो राज्य सरकार जिम्मेदार होगी। उन्होंने बताया कि 7 अक्टूबर को रोहतक में पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी, जिसमें भविष्य की रणनीति और संगठन को मजबूत करने पर मंथन किया जाएगा। जलभराव के कारण फसल खराब का मुआवजा और पानी की निकासी, कानून व्यवस्था जैसे जनहित के अति महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे। पूर्व वित्त मंत्री संपत सिंह की इनेलो में वापसी पर चौटाला ने कहा कि संपत सिंह हमारे आदरणीय नेता रहे हैं, उनका परिवार से पुराना नाता है। अब फैसला उन्हीं को करना है कि वे पार्टी में लौटते हैं या नहीं।