जवाहर कला केन्द्र: 7 अक्टूबर से 28 वां लोकरंग महोत्सव का आयोजन

शिल्पग्राम में प्रातः: 11 से रात्रि 10 बजे तक राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला लगेगा। इसमें दस्तकारों की ओर से हस्तशिल्प उत्पादों की स्टॉल्स लगायी जाएगी, नृत्य व गायन प्रस्तुतियां देखने के साथ आगंतुक लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे।

राष्ट्रीय लोक नृत्य समारोह के अंतर्गत जेकेके स्थित शिल्पग्राम के डूंगरपुर हट के मंच पर शाम 5 से 6:30 बजे और मध्यवर्ती ओपन एयर थिएटर के मंच पर प्रतिदिन सायं 7 बजे से लोक कला से जुड़ी प्रस्तुतियां होगी। वहीं रात्रि 8:30 से रात्रि 10 बजे तक रात्रि लोक जागरण का आयोजन शिल्पग्राम के मुख्य मंच पर होगा। हस्तशिल्प मेले में आगंतुक सौम्य लय के मधुर गीतों का आनंद ले सकेंगे। शहनाई-नगाड़ा वादन, बहुरूपिया, कठपुतली कला की प्रस्तुतियां दिन भर जारी रहेगी।

केन्द्र की अतिरिक्त महानिदेशक अलका मीणा ने कहा कि 28वें लोकरंग में देश की लोक संस्कृति को एक मंच पर देखने को लेकर कला अनुरागियों में काफी उत्साह है। लोकरंग को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां जा रही है। त्योहारी सीजन में हस्तशिल्प उत्पादों की खरीद और दस्तकारों के हुनर को पहचान दिलाने के लिए शिल्पग्राम में लगने वाला हस्तशिल्प मेला प्रभावी होगा।