कोठीगैहरी में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर आयोजित, पर्यावरण संरक्षण की जगाई अलख

कार्यक्रम प्रभारी भगत चंदेल ने बताया कि शिविर में 48 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। जो एक निश्चित समय सारणी के तहत हर गतिविधि करते रहे। जिसमें प्रभात फेरी, योगाभ्यास, प्रार्थना सभा, परेड अभ्यास, खेलकूद, प्रोजेक्ट वर्क, सांस्कृतिक कार्यक्रम, संध्या आरती, डायरी लेखन शामिल है। वहीं सह प्रभारी आशा देवी ने भी शिविर में महिला ईंचार्ज के रूप में सहयोगी रही। इस सात दिवसीय एनएसएस कैंप का समापन समारोह स्कूल के प्राधानाचार्य बालकृष्ण यादव तथा एसएमसी प्रधान रीना चंदेल, आशु ठाकुर, सहायक शिक्षक भी उपस्थित रहे।

प्रधानाचार्य बालकृष्ण यादव ने एनएसएस के स्वयंसेवकों को संबोधित कर कई तरह के अनुभवों को साझा किया।वहीं पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी भगत चंदेल ने इस सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर बारे संक्षिप्त विवरण दिया। समापन्न अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा कई तरह मनोरंजक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इसके पश्चात स्कूल प्रशासन द्वारा उन्हें पुरस्कृत भी किया गया।